श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा शहर के पास चंबा-उधमपुर मार्ग पर शुक्रवार को बस और ट्रक की भिडंत में कम से कम पांच यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि चंबा-उधमपुर मार्ग पर आज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आयी और आसपास के स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे तथा बचाव अभियान शुरू किया। दुर्घटना में कम से कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने कहा, ‘‘गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों को कटरा अस्पताल में भर्ती कराया गया गया।’’पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल जारी है।