Terrorist Narco पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए काम कर रही J&K Police

सांबा: गत दिनों में ड्रोन के माध्यम से हो रही घटनाओं पर पुलिस ने काफी हद तक लगाम लगा दी है और अगर कहीं कोई चूक रह गई है उसे भी हम दूर करने की कोशिश करेंगे उक्त बयान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी मुकेश सिंह ने सांबा में पुलिस पब्लिक बैठक के बाद पत्रकारों से.

सांबा: गत दिनों में ड्रोन के माध्यम से हो रही घटनाओं पर पुलिस ने काफी हद तक लगाम लगा दी है और अगर कहीं कोई चूक रह गई है उसे भी हम दूर करने की कोशिश करेंगे उक्त बयान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी मुकेश सिंह ने सांबा में पुलिस पब्लिक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। एडीजीपी ने कहा कि पिछले 2-3 सालो में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है जिसे हमारे जवानों ने समय रहते विफल करने में कामयाबी पाई है। पाकिस्तन हमेशा ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशे की खेप भेजता आया है जिसे हमने लगातार विफल किया है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल हमने सांबा, कठुआ और जम्मू ज़िले से कुछ लोगों के एक गिरोह को पकड़ा था जो ड्रोन से गिराए हथियार को कश्मीर में बैठे आतंकियों तक पहुंचाने का काम करते थे जिन्हें मात्र एक बार के 20 हज़ार रूपए मिलते थे। जांच के दौरान पकड़े गए स्लीपर सैल ने बताया था कि हमने पाकिस्तान में बैठे लोगों से पैसे के बदले नशे की मांग भी की थी। एडीजीपी मुकेश सिंह मंगलवार को सांबा में पुलिस पब्लिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ज़िले भर से अलग अलग जगहों से आए हुए लोगों ने भी बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। बैठक में बढ़ती पशु तस्करी, चोरियों और नशे के व्यापार पर निकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया। घगवाल ब्लॉक के बीडीसी अध्यक्ष विजय टगोत्रा ने क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और चिट्टे के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए जोर दिया।

वहीं मानसर से आए बशारत अली ने भी पुलिस प्रशासन को पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि बक्करवाल समाज के सभी लोग नशे के प्रति लड़ाई, पशु तक्सरी या और कोई भी किस्म का अपराध हो हमारे लोग हमेशा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडेÞ होंगे। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश सिंह ने कहा कि इन सब की लड़ाई में हमें हमेशा स्थानीय लोगों की जरूरत रहती है लोगों को अब अपना नाम छुपाने की कोई जरूरत नहीं है ऐसे लोगों के खिलाफ एक जुट होकर इनका सामना करना होगा और समाज में ऐसे लोगों को नंगा करके स•ाी के सामने लाने की जरूरत है। इस अवसर पर जम्मू-कठुआ सांबा रेंज के डीआईजी शक्ति पाठक, जिला विकास परिषद के अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा, जिला विकास आयुक्त अनुराधा गुप्ता, एसएसपी सांबा बेनाम तोष, एएसपी सुरिंदर चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News