जम्मू-कश्मीर के लोगों को बांटने की राजनीति कर रही हैं महबूबा : अल्ताफ ठाकुर

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के नेता अल्ताफ ठाकुर ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा और उन पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘यहां कश्मीर में वह कुछ बोलती हैं और जम्मू में उनका बयान बदल जाता.

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के नेता अल्ताफ ठाकुर ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा और उन पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘यहां कश्मीर में वह कुछ बोलती हैं और जम्मू में उनका बयान बदल जाता है। वह हमेशा लोगों को बांटने की राजनीति करती हैं।’’ वह जम्मू में रविवार को मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें पीडीपी नेता ने भाजपा पर डोगरा समुदाय को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। पीडीपी अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को उपराज्यपाल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर संघ शासित प्रदेश से बाहर के लोगों की नियुक्ति करने को लेकर भाजपा सरकार से सवाल किया था।

ठाकुर ने कहा, ‘‘यह संवैधानिक पद हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उस पर कौन आसीन है। फिर चाहे पर डोगरा हों या कश्मीरी हिन्दू या मुसलमान। जो पात्र हैं, वह इन पदों पर आसीन हो सकते हैं। वह बेचैन हैं और इन पदों का साम्प्रदायिकरण करना चाहती हैं।

- विज्ञापन -

Latest News