लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए: रैना ने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कहा

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रंविद्र रैना ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय किसी को भी ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे इस देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षार्किमयों के शहीद होने के एक दिन बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां).

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रंविद्र रैना ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय किसी को भी ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे इस देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षार्किमयों के शहीद होने के एक दिन बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खूनखराबा समाप्त करने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ वार्ता की जानी चाहिए।

अब्दुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रैना ने पाकिस्तान पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को समर्थन देने और बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बड़े पैमाने पर जघन्य अपराध किए हैं और लगातार खूनखराबा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे वीर जवानों ने हमेशा पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम किया है।’’ रैना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ऐसे समय में जब हमारे वीर सैनिक आतंकवादियों के नापाक इरादों को नाकाम करने के लिए लड़ रहे हैं और अपने जीवन का बलिदान दे रहे हैं, किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।’’

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक हुमायूं भट और दो अन्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष शहीद हो गये थे। एक सैनिक राजाैरी में शहीद हुआ था। रैना ने कहा, ‘‘पूरा देश उनकी देशभक्ति को सलाम करता है। आतंकवादियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डालने का समय आ गया है।

ठाकुर ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और उपाधीक्षक हुमायूं भट को श्रद्धांजलि देने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब उन लोगों को भी जेल में डालने का समय आ गया है जो पाकिस्तान के साथ वार्ता करने की वकालत करते हैं। ये वही लोग हैं जो यहां पाकिस्तान के मुद्दे को आगे बढ़ाते हैं और उसका समर्थन करते हैं।’’

ठाकुर ने कहा कि भारत ने कई बार पाकिस्तान के साथ बातचीत की लेकिन पड़ोसी देश ने हमेशा धोखा दिया। उन्होंने कहा, हमने 1947 के बाद से कई बार पाकिस्तान के साथ बातचीत की है। पूर्व प्रधानमंत्री (अटल बिहारी) वाजपेयी बस से लाहौर गए थे लेकिन पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपनी शरारतपूर्ण हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती।’’

- विज्ञापन -

Latest News