जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी के पुलवामा आत्मघाती हमले की आज चौथी बरसी के मौके पर लेथपोरा में स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी व अन्य अधिकारियों ने यहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दलजीत चौधरी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को 40 बहादुर जवानों ने पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी। शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए आज एकत्रित हुए हैं। वीरों का बलिदान हमें आतंक मुक्त देश बनाने के लिए प्रेरित करता है। उनकी शहादत को सलाम है।