जौनपुर : भूमि विवाद में चाकू मार कर युवक की हत्या, दो गंभीर रूप से घायल

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में गुरुवार रात में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। चाकू से हुए हमले में एक पक्ष से पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया,.

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में गुरुवार रात में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। चाकू से हुए हमले में एक पक्ष से पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया, दो घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में गुरुवार की रात आठ बजे दो पट्टीदारों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान रवि शंकर चौहान की तरफ से हुई चाकूबाजी में दूसरे पक्ष से अनुराग चौहान (20) पुत्र राजेश चौहान की मौत हो गई, जबकि राजेश चौहान (45) पुत्र अक्षय कुमार चौहान व भतीजा सुमन चौहान (23) पुत्र भास्कर चौहान आघायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए इन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मौके पर पूछताछ में जुटी हुई है। थाना के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक की मौत हो गयी है। पुलिस ने संबंध में रवि शंकर चौहान सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके पर शांत व्यवस्था स्थापित करने हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।
”’

- विज्ञापन -

Latest News