विज्ञापन

झारखंड के नवनियुक्त CM Champai Soren ने कांग्रेस अध्यक्ष Kharge से की मुलाकात

झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात की

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात की और इस दौरान कांग्रेस के झारखंड के प्रभारी जी ए मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे। खडगे ने एक्स पर कहा, “झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, कांग्रेस के झारखंड के प्रभारी जी ए मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आज मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात करने आये।” बैठक के बाद श्री सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि 16 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद वह पहली बार आज दिल्ली आए और श्री खडगे से शिष्टाचार भेंट करने उनके घर पर आए हैं।

मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर कांग्रेस विधायकों की नाराजगी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा “यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, वे इसे अपने हिसाब से सुलझा लेंगे। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। झामुमो और कांग्रेस के बीच कोई विवाद नहीं है, सब कुछ बिल्कुल ठीक है।” इससे पहले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री सोरेन राज्य में सरकार का गठन करने के बाद पहली बार यहां श्री खडगे से शिष्टाचार भेंट के लिए आए हैं और श्री खडगे से मुलाकात के बाद वह कांग्रेस के अन्य नेताओं से भी मिलेंगें। झारखंड में कांग्रेस विधायकों की नाराजगी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कहीं कोई बात नहीं है।

Latest News