#KeralaBlast- प्रार्थना कर रहे थे 2000 लोग, तभी हुआ जोरदार धमाका और मच गई चीखो-पुकार…VIDEO आया सामने

नेशनल डेस्क: केरल में कोच्चि के पास कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन बम धमाके हुए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें हर.

नेशनल डेस्क: केरल में कोच्चि के पास कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन बम धमाके हुए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है और लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। सभी तरफ आग की लपटें नजर आ रही हैं। कुछ लोग कुर्सियों को हटा रहे हैं ताकि आग ज्यादा भीषण न हो जाए। वहीं ऐसा लगता है कि बम धमाका करने वालों को मालूम था कि यहां कितने लोग शामिल हैं। जिस समय धमाका हुआ तब वहां दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

 

धमाका सुबह 9 बजे हुआ। केरल पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता घटनास्थल पर मौजूद है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम से फोन पर बात की इस हमले पर पूरी जानकारी ली।

 

विजयन फिलहाल दिल्ली में अपनी पार्टी की बैठक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने राज्य के सहकारिता मंत्री वी.एन. वासवन को घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा। उन्होंने मीडिया को बताया कि धमाके की विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। वहीं केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट हैं। केंद्रीय एजेंसियां इस ब्लास्ट की आतंकी एंगल से भी जांच कर रही हैं। शुक्रवार को ही हमास के नेता खालिद मशेल ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित किया था। केंद्रीय एजेंसियां हर पहलू से इस पर गहन जांच कर रही हैं।

- विज्ञापन -

Latest News