हर साल की तरह केजरीवाल सरकार का बजट मुनाफे में रहा: Atishi Marlena

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल सरकार के काम रोकने

नयी दिल्ली: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल सरकार के काम रोकने की हर संभव कोशिश हुई, फिर भी पिछले एक साल में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है और लगातार हर साल की तरह केजरीवाल सरकार का बजट मुनाफे में रहा है। सुश्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से जब सदन चल रहा है तो हम रोज़ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे जल बोर्ड के काम को, अस्पतालों के काम को, मोहल्ला क्लीनिक के काम को, फ़रिश्ते स्कीम को रोक दिया गया।

केजरीवाल सरकार के लिए साल 2023-24 एक ऐसा साल रहा है जहां केंद्र सरकार ने, उपराज्यपाल ने और उनकी धमकियों के माध्यम से दिल्ली सरकार के अफसरों ने केजरीवाल सरकार के कामों को रोकने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछला एक ऐसा साल रहा, जहां केजरीवाल सरकार के काम रोकने की हर संभव कोशिश हुई लेकिन फिर भी ये आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े दिखा रहे हैं कि हर षडयंत्र और बाधाओं के बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड गति के साथ बढ़ी है।पिछले एक साल में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है और लगातार हर साल की तरह केजरीवाल सरकार का बजट मुनाफे में रहा है|

- विज्ञापन -

Latest News