Delhi में 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, छठ पूजा पर केजरीवाल सरकार ने घोषित किया Dry Day

नेशनल डेस्क: छठ पूजा के चलते दिल्ली में 19 नवंबर को ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। दिल्ली आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी कर छठ पूजा के दिन शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।   दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया.

नेशनल डेस्क: छठ पूजा के चलते दिल्ली में 19 नवंबर को ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। दिल्ली आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी कर छठ पूजा के दिन शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।

 

दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सभी L-1, L1F, L-2, L-3, L-4, L-5, L-6, L-6FG, L-6FE, L-8, L-9, L-10, L-11, L-14, L-18, L-23, L-23F, L-25, L-26, L-31, L-32 , L-33, L-34 और L-35 लाइसेंसधारियों और दिल्ली में स्थित अफीम की दुकानों द्वारा ‘ड्राई डे‘ के रूप में मनाया जाएगा।

 

आदेश में आगे कहा गया, ‘उपरोक्त सूची में किए गए किसी भी बदलाव के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे।‘ ‘सभी लाइसेंसधारी इस आदेश को अपने लाइसेंस प्राप्त परिसर के किसी विशिष्ट स्थान पर प्रदर्शति करेंगे।‘ आदेश में यह भी कहा गया कि ड्राई डे पर लाइसेंसधारी के व्यावसायिक परिसर को बंद रखा जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News