दुबई से 47 बार लॉग-इन हुआ महुआ मोइत्रा का पार्लियामेंट्री अकाउंट, 14 विदेश यात्राओं का भी नहीं दिया कोई हिसाब

नेशनल डेस्क: कैश फॉर क्वैश्चन (पैसा लेकर सवाल) पूछने के विवाद में उलझी तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना है। वहीं उससे पहले महुआ मोइत्रा के पार्लियमेंट्री अकाउंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा के एक करीबी सूत्र के मुताबिक महुआ मोइत्रा का.

नेशनल डेस्क: कैश फॉर क्वैश्चन (पैसा लेकर सवाल) पूछने के विवाद में उलझी तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना है। वहीं उससे पहले महुआ मोइत्रा के पार्लियमेंट्री अकाउंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा के एक करीबी सूत्र के मुताबिक महुआ मोइत्रा का ‘संसदीय अकाउंट’ दुबई से 47 बार एक्सेस किया गया था।

 

महुआ सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई द्वारा लगाए गए “कैश फॉर क्वेरी” के आरोपों का सामना कर रही हैं। कैश-फॉर-क्वेरी मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय से करीबी दोस्त, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल साझा किए थे, हालांकि TMC नेता ने किसी भी पैसे के लेन-देन से साफ इनकार कर दिया है।

 

सूत्रों के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने संसद सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 14 विदेशी यात्राएं कीं जिनका किसी तरह का हिसाब सामने नहीं है। भाजपा सूत्रों ने यह भी आरोप लगाया कि स्पीकर के कार्यालय को इन यात्राओं से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

 

ये कथित यात्राएं कई देशों में की गई, जिनमें महुआ मोइत्रा ने 10 मई, 2022 को यूके, 20 नवंबर, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात, 13 मई, 2023 को अमेरिका, 13 जून 2023 को फ्रांस, 11 अगस्त, 2023 को फिर से संयुक्त अरब अमीरात, और 1 सितंबर, 2023 को एक बार फिर फ्रांस का दौरा किया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और फिर एथिक्स कमेटी को पत्र लिखकर कहा था कि TMC सांसद ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के निर्देशों के अनुसार अपने संसदीय खाते के माध्यम से सवाल उठाए।

- विज्ञापन -

Latest News