मुजफ्फरनगर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में हुई दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप घायल हो गए।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा मुजफ्फरनगर के भेपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरगाजनी गांव के पास हुआ। मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस हरिद्वार से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी।

तभी बलेडा-निरगाजनी गांवों के बीच गंगनहर पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही बुलेरो कार से बस की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि अंकुर त्यागी (28) और मोंटी (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अभिषेक, विकास और शिवम को इलाज के लिए जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News