Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi ने दी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं

नई दिल्लीः दशहरे के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने वाले दशहरे के शुभ अवसर पर हार्दकि शुभकामनाएं। यह भारत की विविधता में एकता और साझा एकजुटता का प्रतीक है।’.

नई दिल्लीः दशहरे के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने वाले दशहरे के शुभ अवसर पर हार्दकि शुभकामनाएं। यह भारत की विविधता में एकता और साझा एकजुटता का प्रतीक है।’ उन्होंने कहा कि उत्सव हमें बुराई पर अच्छाई की जीत के शाश्वत संदेश की याद दिलाता है और यह उज्‍जवल भविष्य की आशा का प्रतीक है। खड़गे ने कहा, ‘सभी के बीच भाईचारा, सौहार्द और सद्भाव बना रहे।‘

राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा, ‘बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व विजयदशमी की सभी को शुभकामनाएं। झूठ और अहंकार का नाश हो, सबके जीवन में सत्य और मानवता का वास हो। दशहरे की शुभकामनाएं।‘ विजयदशमी, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है क्योंकि इस दिन भगवान राम ने राक्षस राजा रावण को हराया था और मां दुर्गा ने महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। यह आश्विन महीने के दसवें दिन पड़ता है।

- विज्ञापन -

Latest News