विज्ञापन

‘एल्विश ही सरगना, जल्द होगा अरेस्ट… बख्शेंगे नहीं’, जहरीले सांपों की बरामदगी पर बोलीं मेनका गांधी

नेशनल डेस्क: बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Bigg Boss Winner Elvish Yadav) नोएडा में रेव पार्टी किया करता था और जहरीले सांपों का जहर स्पलाई करता था। नोएडा पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर एल्विश की रेव पार्टी करने वाली जगह पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Bigg Boss Winner Elvish Yadav) नोएडा में रेव पार्टी किया करता था और जहरीले सांपों का जहर स्पलाई करता था। नोएडा पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर एल्विश की रेव पार्टी करने वाली जगह पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे 9 जहरीले सांप बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक रेव पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों को लाया जाता था। जहरीले सांपों में पांच कोबरा सांप भी शामिल हैं। इस मामले में मेनका गांधी के NGO ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर कराई है। अब खुद भाजपा सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने इस मामले में प्रतिक्रिया भी दी है।

 

मेनका ने एल्विश यादव को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। मेनका गांधी ने कहा कि इस मामले में एल्विश यादव ही किंगपन है और उसे बख्शना नहीं चाहिए। यह पूरा खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन से हुआ है, जिसे मेनका गांधी के NGO से जुड़े लोगों ने ही किया था। फिलहाल नोएडा पुलिस एल्विश यादव को दिल्ली-एनसीआर में तलाश कर रही है और उसे फरार घोषित किया है।

 

मिले जहरीले सांप

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के पास 9 सांप बरामद किए गए हैं और 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के पास से 5 कोबरा, 2 दुमुंहे, 1 अजगर, 1 घोड़ापछाड़ सांप बरामद हुए हैं। इसके अलावा 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद हुआ है। सांपों का जहर और जिंदा सांप नोएडा के वन विभाग और पुलिस की टीम ने बरामद किए हैं।

Latest News