Manish Sisodia ने जेल से पत्र द्वारा विरोधियों पर कसा तंज, CM केजरीवाल ने ट्विटर पर किया पोस्ट

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक पत्र लिखा है। जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर सांझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक पत्र लिखा है। जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर सांझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।”

मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी का शीर्षक ‘शिक्षा, राजनीति और जेल’ लिखा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रूप में काम करते हुए बहुत बार ये सवाल मन में उठता है कि देश और राज्य की सत्ता तक पहुंचे नेताओं ने देश के हरेक बच्चे के लिए शानदार स्कूल और कॉलेज का इंतजाम क्यूं नहीं किया? एक बार अगर पूरे देश में, पूरी राजनीति और तन-मन-धन से शिक्षा के काम में जुट गई होती तो आज हमारे देश के हर बच्चे के लिए विकसित देशों की तरह अच्छे से अच्छे स्कूल होते।

- विज्ञापन -

Latest News