Maoists Surrender in Gadchiroli : महाराष्ट्र में नक्सलवाद और माओवादियों के खिलाफ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सरकार एक्शन मोड में है। गढ़चिरौली (Gadchiroli) में 11 नक्सलियों ने नए साल के पहले दिन आत्मसमर्पण कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों का फल बताया हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि ‘मैं महाराष्ट्र सरकार द्वारा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना करता हूं। इससे निश्चित रूप से जीवन की सुगमता बढ़ेगी और और भी अधिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। गढ़चिरौली और आस-पास के क्षेत्रों के मेरे बहनों और भाइयों को विशेष बधाई।
दुर्गम आणि माओवादग्रस्त भागाचा सर्वांगीण विकास करण्यासाठी महाराष्ट्र सरकार करत असलेल्या प्रयत्नांचे मी कौतुक करतो. यामुळे जीवन सुलभतेला निश्चितच चालना मिळेल आणि आणखी प्रगती साधण्याचा मार्ग प्रशस्त होईल. गडचिरोली आणि त्याच्या आजूबाजूच्या प्रदेशातील माझ्या बंधू भगिनींचे विशेष… https://t.co/IbDVZ4GO2v
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2025
इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक्स पर कहा, कि ‘गढ़चिरौली (Gadchiroli) में माओवादियों का प्रभाव था। यहां माओवादियों के प्रभाव को खत्म कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला रास्ता और पुल तैयार किया गया है। यहां पर 75 साल बाद लोगों को एसटी बस देखने को मिलेगी।‘ नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन पर उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में अब नए लोग माओवादियों के संगठन में शामिल नहीं हो रहे हैं। जल्द ही राज्य नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। हम लोगों ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। गढ़चिरौली ऐसा पहला जिला बना दिया गया है, जहां माओवादियों का प्रभाव खत्म हो गया है।
A day dedicated to celebrating Gadchiroli’s remarkable progress and paving the way for its future growth and development!
नववर्षाच्यानिमित्ताने गडचिरोलीतील परिवर्तन आणि विकासाला समर्पित केलेला एक परिपूर्ण दिवस!(गडचिरोली येथील विविध कार्यक्रम | गडचिरोली | 1-1-2025)#Maharashtra… pic.twitter.com/enXGKY7cOZ
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 2, 2025
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गढ़चिरौली (Gadchiroli) में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की कोशिशों को सराहा। बोले, यहां पर लोग अब नक्सलवाद का समर्थन नहीं करते हैं। पुलिस की वजह से यहां पर अब कोई माओवादियों के संगठन में शामिल नहीं होना चाहता है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गढ़चिरौली (Gadchiroli) में बीत चार वर्षों में माओवादी एक भी शख्स को अपने संगठन में नहीं जोड़ पाए हैं। जो इस संगठन में थे वह भी आत्मसमर्पण कर मुख्याधारा से खुद को जोड़ रहे हैं।