आईटी राज्य मंत्री Chandrasekhar ने किया नोएडा में चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

नोएडा: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को नोएडा के डीएलएफ टेक पार्क में सिनोप्सिस के चिप डिजाइन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय अत्यंत रोमांचक दौर में हैं। प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अपने 30-35 साल के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कदम बढ़ाते देखना निश्चित तौर पर रोमांचकारी है। आगामी दशक में हमारे डिवाइसेस, प्रोडक्ट्स और सिस्टम में नवाचार संचालित परफाॅर्मेंस देखने को मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज नवाचार और विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं। प्रौद्योगिकी, इसकी गति और अधिक राॅ मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर प्रक्रियाओं पर इसकी निर्भरता को लेकर काफी कुछ पारंपरिक ज्ञान है। प्रदर्शन और विनिर्माण प्रक्रियाओं दोनों को फिर से लिखा जा रहा है। यह सब जितना सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के बारे में है उतना ही इनोवेशन पैकेजिंग, डिजाइन और इनोवेशन का संचालन करने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में है।’’

- विज्ञापन -

Latest News