विज्ञापन

मुस्तफिजुर रहमान सहित 6 घुसपैठिए बार्डर पर पकड़े, भेजा गया वापिस

Mustafizur Rahman : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को बताया कि भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के छह नागरिकों को राज्य की पुलिस ने पकड़ा और उन्हें पड़ोसी देश के प्राधिकारियों को सौंप दिया है। “अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं”- मुख्यमंत्री ने सोशल.

Mustafizur Rahman : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को बताया कि भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बांग्लादेश के छह नागरिकों को राज्य की पुलिस ने पकड़ा और उन्हें पड़ोसी देश के प्राधिकारियों को सौंप दिया है।

“अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं”-
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम में अवैध घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। घुसपैठ के प्रयास करने वालों के खिलाफ असम पुलिस ने सख्त निगरानी करते हुए बांग्लादेश के छह नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पार भेज दिया।’’

घुसपैठियों की हुई पहचान-
पकड़े गए बांग्लादेशियों की पहचान मुस्तफिजुर रहमान, कब्बो क्रूज, मोहम्मद लेलिन मिया, सिराजुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम और मुक्तार हुसैन के रूप में की गई है।

170 से अधिक लोगों को पकड़ा-
बांग्लादेश में अगस्त के महीने में अशांति फैलने के बाद से अब तक असम में करीब 170 से अधिक लोगों को घुसपैठ करने पर पकड़ा गया और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया है।

सीमा पर बधाई चौकसी-
पड़ोसी देश में अशांति फैलने के बाद से सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

हाई अलर्ट पर सीमा बल-
पुलिस महानिदेशक जी. पी. सिंह ने पहले कहा था कि कोई भी व्यक्ति राज्य में प्रवेश न कर सके, इसके लिए असम पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी ‘हाई अलर्ट’ है।

Latest News