Bihar में राजग सरकार ने वंशवादी शासन को हाशिये पर धकेला : PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी ‘गारंटी’ है

औरंगाबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार में कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने वंशवादी शासन में शामिल और लोगों के मन में डर पैदा करने वालों को हाशिये पर धकेल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी ‘गारंटी’ है कि बिहार में विकास हो, कानून का शासन हो और यहां की महिलाएं भय से मुक्त रहें और अपने तीसरे कार्यकाल में भी वह इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

भाजपा नीत राजग में शामिल होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, कि ‘बिहार में अब फिर से डबल इंजन की सरकार है। राजग ने बिहार में राजनीतिक परिवारवाद को हाशिए पर धकेल दिया है।’’ पीएम मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘बिहार की पिछली पीढ़ी भय में जीने को मजबूर थी। इतने सारे युवा पलायन करने को मजबूर हो गए। हमें उस दौर को फिर से वापस नहीं आने देना चाहिए।’’

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, कि ‘बिहार का विकास मोदी की गारंटी है। कानून का शासन मोदी की गारंटी है। हमारी बेटियों और बहनों का सम्मान बरकरार रहे, यही मोदी की गारंटी है। हम अपने तीसरे कार्यकाल में भी इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनाव का सामना करने से ‘डरे हुए’ हैं और संसद में प्रवेश के लिए राज्यसभा का रास्ता तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपरूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना पूरे बिहार के लिए सम्मान की बात है।

- विज्ञापन -

Latest News