असंभव को संभव कर देने का नाम है नितिन गडकरी : CM Shivraj Chauhan

खंडवाः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रसंशा करते हुए कहा कि, जो असंभव को संभव कर दे उनका नाम है नितिन गडकरी, उन्होंने प्रदेश में सड़कों की हर समस्या का निदान कराया है। गडकरी भारतीय जनता पार्टी.

खंडवाः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रसंशा करते हुए कहा कि, जो असंभव को संभव कर दे उनका नाम है नितिन गडकरी, उन्होंने प्रदेश में सड़कों की हर समस्या का निदान कराया है। गडकरी भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्र को हरी झंडी दिखाने खंडवा आए थे। सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने वाले गड़करी आज मौजूद हैं। जो असम्भव को संभव कर दें, उनका नाम नितिन गडकरी है। प्रदेश की सड़कों को लेकर जब-जब श्री गड़करी को अवगत कराया है, उन्होंने हमारी हर समस्या का निदान कराया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है और बारिश का मौसम बन रहा है। अगर किसानों पर संकट आए तो घबराना नहीं, सरकार आपकी हर समस्या का निदान करेगी। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं परिवार चलाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को परिवार मानकर सरकार चलाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सड़क दी, न बिजली और, न पानी दिया। चौहान ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ कहती हैं पर हम करके दिखाते हैं। हम पानी और कोयले से बिजली बना रहे हैं और खंडवा मध्यप्रदेश में बिजली का हब है। ओंकारेश्वर में सोलर प्लांट लगाकर हम सूरज से बिजली बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर गरीब को पक्का मकान देने का काम किया है। जिन लोगों के नाम इस योजना में छूट गए हैं, उन्हें भी आचार संहिता लगने से मुख्यमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा, उन्हें भी पक्के घर दिए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2003 से पहले रही मिस्टर बंटाधार के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय लोग सड़क, बिजली और पानी के साथ अपनी सुरक्षा तक के लिए मोहताज हो गए थे। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था। लेकिन 2003 के बाद भाजपा की सरकार ने विकास और गरीब कल्याण के कामों से मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया है।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। इसलिए आज भाजपा की सरकार आपका आशीर्वाद लेने आपके द्वार आई है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत हुई है। इन यात्राओं में भाजपा को अपार जन समर्थन मिलने से कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है। कल नीमच के मनासा में कांग्रेस नेताओं की शह पर कांग्रेस के गुंडों ने जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस अपराधिक कृत्य और गुंडागर्दी से भाजपा का कार्यकर्ता नहीं झुकेगा। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को इसका जवाब देंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, ऊषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, गुमान सिंह डामोर, यात्रा प्रभारी व सांसद शंकर लालवानी, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News