पेपर लीक मामला: पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर के लिए जाएंगे वॉयस सैंपल, अब तक 16 गिरफ्तार

हमीरपुर (कपिल) : प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले में रिमांड पर चल रहे पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर के भी वॉयस सैंपल लिए जाएंगे। एसआईटी और विजिलेंस की टीम उनसे प्रतिदिन पूछताछ कर रही है। मंडी विजिलेंस पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ खुद पिछले दिनों से पूछताछ का मोर्चा संभाले हुए हैं। संभवत: कयास.

हमीरपुर (कपिल) : प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले में रिमांड पर चल रहे पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर के भी वॉयस सैंपल लिए जाएंगे। एसआईटी और विजिलेंस की टीम उनसे प्रतिदिन पूछताछ कर रही है। मंडी विजिलेंस पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ खुद पिछले दिनों से पूछताछ का मोर्चा संभाले हुए हैं। संभवत: कयास लगाए जा रहे हैं यह पूछताछ का दौर निर्णायक हो सकता है। अब इस पेपर लीक के घोटाले में 3 अन्य आरोपियों के वॉयस सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसकी स्वीकृति न्यायालय से मिल चुकी है अब जितेंद्र कंवर के वॉयस सैंपल के लिए भी न्यायालय स्वीकृति लेनी है। दूरभाष पर किससे क्या बातचीत होती रही इन सब स्थितियों का ब्यौरा विजिलेंस को जांचना है।

गौरलतब है कि इस पेपर लीक मामले पूर्व सचिव सहित अब तक 16 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी उमा आजाद की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक कई लोग अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हुए हैं। उमा आजाद के 2 बेटे भी इस मामले में आरोपी हैं। जितेंद्र कंवर के कार्यालय में ही गोपनीय शाखा में यह पेपर लीक मामला हुआ। अब आरोपी पूर्व सचिव से पूछताछ में क्या सामने आएगा? इस पर जांच की धुरी तैयार होगी। पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने कहा कि आरोपी जितेंद्र कंवर के 22 सैंपल लिए जाएंगे इस पर जल्द ही कार्यवाही शुरू होगी। पिछले ढाई माह से केस की जांच जारी है। सबसे पहला मामला जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट के पोस्ट कोड-965 का 23 दिसंबर, 2022 को पकड़ा गया था। इसके 2 दिन बाद होने वाली छंटनी परीक्षा से पहले ही विजिलेंस ने पेपर लीक होने का भांडाफोड़ किया था और इसी दिन हमीरपुर में ही एफआईआर दर्ज की गई थी और जांच को लेकर प्रदेश सरकार डीआईजी जी शिवा कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी और विजिलेंस की 4 अलग-अलग टीमें मामले की जांच करने में जुटी हुई हैं।

- विज्ञापन -

Latest News