विपक्ष के ‘गलत सूचना अभियान’ का मुकाबला करें पार्टीजन : CM Naveen Patnaik

भुवनेश्वरः बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजद के खिलाफ विपक्ष के ‘गलत सूचना अभियान’ का मुकाबला करने की अपील की। पटनायक ने यहां पार्टी की विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष ‘झूठ बोलेगा और गलत सूचना फैलाएगा:.

भुवनेश्वरः बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजद के खिलाफ विपक्ष के ‘गलत सूचना अभियान’ का मुकाबला करने की अपील की। पटनायक ने यहां पार्टी की विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष ‘झूठ बोलेगा और गलत सूचना फैलाएगा: क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर और सोशल मीडिया पर बीजद के खिलाफ विपक्षी दलों के ‘गलत सूचना अभियान’ का मुकाबला करने को कहा।

पटनायक ने बीजद कार्यकर्ताओं से विकास का संदेश घर-घर तक ले जाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘वे (विपक्ष) गलत सूचना और झूठ फैला रहे हैं क्योंकि ओडिशा का परिवर्तन उनके लिए एक झटका बन गया है। लेकिन हमें जमीनी स्तर से इसका मजबूती से मुकाबला करना होगा और सोशल मीडिया पर इसका विरोध करना होगा।’’ बीजद सुप्रीमो ने कहा,‘‘ओडिशा के लोग जानते हैं कि हजार झूठ किसी झूठी बात को सही नहीं बना सकते। अंतत: सत्य की जीत होगी और विकास की जीत होगी तथा एक नये और सशक्त ओडिशा का निर्माण होगा।’’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकारी समिति की बैठक में चर्चा किए गए 32 प्रस्तावों का समर्थन किया, जिसमें 26 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के बाद पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बीजद 23 जनवरी यानी क्रांतिकारी नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से अगले पांच मार्च यानी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती – तक एक अभियान शुरू करेगा, ताकि जमीनी स्तर पर लोगों को बीजद सरकार की सफलता के बारे में बताया जा सके। बैठक में ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर आगे बढ़ने का भी फैसला किया गया। बीजद कार्यकारी समिति ने महानदी जल विवाद और पोलावरम मुद्दे पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर खेद व्यक्त किया और राज्य की मांगों की पूर्ति के लिए अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया। साथ ही कोयला रॉयल्टी, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे जैसे क्षेत्रों में विकास में तेजी लाने तथा केंदु पत्ते संग्रह पर जीएसटी माफ करने जैसे मुद्दों पर राज्य की मांग को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने का भी निर्णय लिया गया।

कार्यकारी समिति ने पार्टी पर भरोसा जताने और 2000 से लगातार विभिन्न चुनावों में जीत दिलाने में मदद करने के लिए राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में जगन्नाथ संस्कृति के प्रचार-प्रसार, जगन्नाथ मंदिर विरासत गलियारा परियोजना, विभिन्न पूजा स्थलों के पुनर्वास और संरक्षण के लिए उठाए गए कदम, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं के सशक्तिकरण तथा ओडिशा में निवेश आकर्षित करने में देश के तीन राज्य की शीर्ष सूची में लाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।

- विज्ञापन -

Latest News