‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को पैलेस ग्राउंड से फ्लैग ऑफ करने की इजाजत, मणिपुर सरकार ने रखी ये शर्त

शर्त के मुताबिक इस आयोजन में एक हजार से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं होने चाहिए।

इंफाल : मणिपुर सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सशर्त पैलेस ग्राउंड से फ्लैग ऑफ करने की इजाजत दे दी है। हालांकि सरकार ने एक शर्त भी रखी है। शर्त के मुताबिक इस आयोजन में एक हजार से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं होने चाहिए। जबकि इस यात्रा में देश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मणिपुर पहुंच रहे हैं।

इंफाल ईस्ट जिले के जिलाधिकारी कार्यालय ने आदेश में कहा, “किसी भी अप्रिय घटना और कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी को रोकने के लिए 14 जनवरी को केवल सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने की अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले मणिपुर सरकार ने पैलेस ग्राउंड से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

- विज्ञापन -

Latest News