नेशनल डेस्क: मंगलवार शाम को जब खबर आई कि बस थोड़ी ही देर में उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन से फंसे मजदूर बाहर आ जाएंगे तो हर कोई टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट देखने लग गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने ऑफिस से रस्क्यू के लाइव टेलीकास्ट को देख रहे थे, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंगलवार रात को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक चल रही थी, इसी दौरान पीएम मोदी के साथ पूरी कैबिनेट ने रेस्क्यू का लाइव टेलीकास्ट देखा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि जैसे ही मजदूर बाहर आना शुरू हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उनकी आंखें भी भर आईं। मजदूरों के बाहर आने से पीएम मोदी बहुत ही भावुक हो गए थे। ठाकुर ने मीडिया को बताया कि देश के एक-एक नागरिक की जान सरकार के लिए बहुत कीमती है और उनको बचाने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं।
ठाकुर ने बताया कि पूरी सरकार अभियान में लगी थी और सभी जिंदगियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हर दिन कम से कम दो-तीन बार फोन जरूर करते थे और रेस्क्यू की जानकारी लेते थे।
पीएम मोदी ने कह रखा था कि मजदूरों को बचाने के लिए जिस भी किसी उपकरण या मशीन की जरूरत है तुरंत उत्तराखंड पहुंचाई जाए। बता दें कि दिवाली वाले दिन 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था जिससे अंदर काम कर रहे 41 मजदूर वहां फंस गए। करीब 17 दिन में रेस्क्यू सफल रहा और मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया।