विज्ञापन

PM Modi ने की बेंगलुरू में 3D प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी से निर्मित देश के पहले डाकघर की सराहना

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू के केम्ब्रिज ले-आउट में देश में थ्री-डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी से विकसित पहले डाकघर भवन की सराहना की और इसे देश में नवाचार एवं प्रगति का परिचायक बताया है। डाकघर भवन को निर्माण की अभिनव डिजिटल प्रौद्योगिकी से डेढ़ माह से भी कम समय में निर्मित किया गया है।.

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू के केम्ब्रिज ले-आउट में देश में थ्री-डी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी से विकसित पहले डाकघर भवन की सराहना की और इसे देश में नवाचार एवं प्रगति का परिचायक बताया है। डाकघर भवन को निर्माण की अभिनव डिजिटल प्रौद्योगिकी से डेढ़ माह से भी कम समय में निर्मित किया गया है। श्री मोदी ने इस डाकघर के बारे में शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “ हर भारतीय को बेंगलूरू के केम्ब्रिज ले-आउट में भारत के पहले थ्री-डी प्रिंटेड डाकघर का अवलोकन करके गौरव की अनुभूति होगी। ”

मोदी ने लिखा, “ यह हमारे राष्ट्र के नवाचार और प्रगति का परिचायक है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी व्यक्त करता है। डाकघर का निर्माण पूरा करने में जिन लोगों ने कड़ी मेहनत की है, उन सबको बधाई। ” इस डाकघर भवन को एलएंडटी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी) मद्रास की सहायता से निर्मित किया है। इसे बनाने में केवल 43 दिन लगे हैं। दूरसंचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका उद्घाटन
किया।

Latest News