PM Modi ने CM Dhami से सिलक्यारा सुरंग में जारी बचाव अभियान में आ रही बाधाओं के बारे में ली जानकारी

उत्तरकाशीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए जारी बचाव अभियान में आ रही बाधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें निर्देश दिए कि उनके बाहर आने पर उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री.

उत्तरकाशीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए जारी बचाव अभियान में आ रही बाधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें निर्देश दिए कि उनके बाहर आने पर उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री हर दिन मुख्यमंत्री से फोन पर बचाव अभियान के बारे में अद्यतन स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने धामी से बचाव कार्य की प्रगति और कार्य कर रही विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय के बारे में जानकारी ली और किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत होने पर उन्हें अवगत कराने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री ने सुरंग में फंसे श्रमिकों की स्थिति और उनको दी जाने वाली खाद्य सामग्री और दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही राहत और बचाव कार्य में लगे श्रमिकों और उनके लिए अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों के बारे में भी पूछा। उन्होंने धामी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे। मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रधानमंत्री ने विशेष निर्देश दिए कि जब श्रमिक सुरंग से बाहर निकलेंगे तो उनके स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सकीय देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने श्रमिकों के परिजनों के बारे में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि सुरंग निर्माण में प्रयुक्त इस्पात से बनी वस्तुओं के ऑगर ड्रिलिंग मशीन के सामने आने से बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी बाधा आने पर ऑगर मशीन को बाहर निकालकर सभी अवरोधों को श्रमिकों द्वारा दूर किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके कारण ड्रिलिंग प्रक्रिया में समय लग रहा है। धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर निगरानी करने के लिए उन्होंने सिलक्यारा के पास मातली में अस्थायी मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि सोमवार को डाले गए छह इंच व्यास के पाइप के जरिए सुरंग में फंसे श्रमिकों तक ताजा भोजन, फल, मेवे, दूध, जूस, ब्रश, तौलिया, छोटे कपड़े, टूथ पेस्ट, साबुन आदि दैनिक आवश्कता की सामग्री बोतलों में बंद करके पहुंचाई जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इसी पाइप लाइन के जरिए श्रमिकों से नियमित संवाद किया जा रहा है तथा उनकी उनके परिजनों से भी बात कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी इसी माध्यम से श्रमिकों का हाल-चाल जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिलक्यारा में स्थापित अस्थाई अस्पताल में तैनात चिकित्सकों तथा मनोचिकित्सकों द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी की जा रही है जबकि उनके बाहर आने पर उनके लिए चिन्यालीसौड़ में 41 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है।

सीएम धामी ने बताया कि बचाव कार्यों में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ‘सुरक्षा कैनोपी’ और ‘एस्केप टनल’ बनाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में सुरंग के भीतर बचाव अभियान में लगे लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि बचाव अभियान में केंद्रीय एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय के लिए राज्य सरकार की ओर से एक सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो सिलक्यारा में ही तैनात हैं।

- विज्ञापन -

Latest News