विज्ञापन

प्रधानमंत्री Modi ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात, चाबहार बंदरगाह को लेकर हुई चर्चा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रियासी के साथ टेलीफोन पर बात की और चाबहार बंदरगाह के उपयोग बढ़ाने सहित दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने आज यहां इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी.

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रियासी के साथ टेलीफोन पर बात की और चाबहार बंदरगाह के उपयोग बढ़ाने सहित दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने आज यहां इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मामलों पर चर्चा की।

मोदी ने कहा कि भारत-ईरान संबंध करीबी ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर आधारित है, जिसमें लोगों के बीच मजबूत संपर्क भी शामिल है। दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी हब के रूप में चाबहार बंदरगाह की पूरी क्षमता का दोहन करने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने ब्रिक्स के विस्तार सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की और दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बैठक के प्रति उत्सुकता का इज़हार किया।

Latest News