प्रधानमंत्री मोदी गुजरात का दो दिवसीय दौरा करेंगे, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के आखिरी दो दिन अपने गृह राज्य गुजरात में रहेंगे और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 5,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के आखिरी दो दिन अपने गृह राज्य गुजरात में रहेंगे और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 5,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को सुबह करीब 10:30 बजे अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, दोपहर करीब 12 बजे मेहसाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और अगले दिन सुबह करीब आठ बजे केवडिया में ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मेहसाणा में रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 5800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।’’

- विज्ञापन -

Latest News