‘भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए की प्रार्थना’…तिरुपति बाला जी के दर्शन करने पहुंचे PM मोदी

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को दर्शन किए और सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह 8 बजे तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।   140 కోట్ల మంది భారతీయులకు మంచి ఆరోగ్యం, శ్రేయస్సు మరియు అభివృద్ధి కలగాలని.

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में सोमवार को दर्शन किए और सभी भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह 8 बजे तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’’ मंदिर के पुजारियों ने मोदी को आशीर्वाद देते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण किया। प्रधानमंत्री रविवार रात तिरुमला पहुंचे थे।

 

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना होंगे।

- विज्ञापन -

Latest News