PM मोदी ने धनखड़ व देवेगौड़ा को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 73वें और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 91वें जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि धनखड़ हमेशा नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 73वें और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 91वें जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि धनखड़ हमेशा नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘समृद्ध कानूनी अनुभव के कारण उन्हें हमारे संविधान की गहरी समझ है और उन्हें जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का आशीर्वाद मिला है।’’

एक अन्य पोस्ट में मोदी ने कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति देवेगौड़ा के जुनून की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘देश के प्रति उनकी सेवा के लिए सभी राजनीतिक वर्ग में उनका सम्मान है। कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ देवेगौड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष हैं।

- विज्ञापन -

Latest News