50 के पार हुए राहुल गांधी, उम्र का ध्यान रख दिया करें बयान…ओवैसी ने साधा निशाना

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख चंद्रशेखर राव (KCR) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह हैं तीन यार। वहीं राहुल गांधी की टिप्पणी पर अब ओवैसी ने पलटवार.

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख चंद्रशेखर राव (KCR) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह हैं तीन यार। वहीं राहुल गांधी की टिप्पणी पर अब ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल के दो प्यार इटली और नरेंद्र मोदी। ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी इटली से इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि उनकी मां वहां से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कहा कि राहुल पीएम मोदी जी इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वहां से उनको पावर मिलती है।

 

उम्र का ध्यान रखें राहुल गांधी

वहीं ओवैसी ने राहुल गांधी के सिंगल रहने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब और सिंगल नहीं रहना चाहिए, वह 50 साल के हो गए हैं। ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी के पास घर पर कोई यार नहीं है, इसलिए वह बाहर यार के बारे में सोचा करते हैं। ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी को अब ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए, अब उनकी सही उम्र निकल चुकी है।

 

बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी ने कहा था कि केसीआर और ओवैसी मिले हुए हैं, दोनो पीएम मोदी के यार हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर चाहते हैं कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने रहें और ओवैसी मुख्यमंत्री बनें। राहुल ने तर्क दिया था कि उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं लेकिन केसीआर के खिलाफ एक भी केस नहीं दर्ज है। राहुल का कहना है कि केसीआर पीएम मोदी के दोस्त हैं इसलिए उनके पीछे कोई सीबीआई भी नहीं लगाई गई है।

- विज्ञापन -

Latest News