Rahul Gandhi झूठ की दुकान के मैनेजर : CM Shivraj Chouhan

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है और कहा है कि वे झूठ की दुकान के मैनेजर हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कि ‘राहुल गांधी मध्यप्रदेश में वोट नहीं, झूठे वचन पत्र के लिए माफी मांगें। राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर, कमलनाथ झूठ.

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है और कहा है कि वे झूठ की दुकान के मैनेजर हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कि ‘राहुल गांधी मध्यप्रदेश में वोट नहीं, झूठे वचन पत्र के लिए माफी मांगें। राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर, कमलनाथ झूठ के सेल्समेन।‘ उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे राहुल गांधी मध्यप्रदेश में गिना रहे हैं, वे बात मोहब्बत की करते हैं, लेकिन असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं।‘

पढ़ें बड़ी खबरें : रील्स बनाना महिला दरोगा को पड़ा भारी, SP को उठाना पड़ा ये बड़ा कदम

चौहान ने कांग्रेस पर देश केा बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने देश को बांटा है, राहुल गांधी मध्यप्रदेश को बांटने आए थे। राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस ने आदिवासी बहनों का हक क्यों छीना ? क्यों किसानों की कजर्माफी न करके उन्हें डिफाल्टर बनाया? क्यों 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया?‘ ज्ञात हो कि राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी आए थे और उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराए जाने का भरोसा दिलाया है।

पढ़ें बड़ी खबरें : आलोचना के बाद कांग्रेस के इस बड़े विधायक ने छोड़ा रियलिटी शो Bigg Boss

- विज्ञापन -

Latest News