बीते दिन जब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सिखों के धार्मिक समारोह में पहुंचे तो उन्होंने मंच से संबोधन शुरू किया और जयकारे लगाने की कोशिश की, लेकिन जयकारे के दौरान उनसे दो बार गलत उच्चारण हुआ, जिसके बाद उनका सही उच्चारण हुआ। जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अगर राजस्थान के मुख्यमंत्री जाप भूल जाएंगे तो वह इस देश को कैसे बचाएंगे? 9वीं पातशाही ने प्रजा की रक्षा की थी, उन्होंने भी इसी मंत्रोच्चार के साथ अपनी शहादत दी थी और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गलत उद्घोष लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।