राजस्थान: कांग्रेस ने करणपुर सीट पर रुपिंदर सिंह को बनाया उम्मीदवार

जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट से रुपिंदर सिंह कुन्नर को अपना प्रत्याशी बनाया है जिन्ज़्होंने बृहस्पतिवार को पर्चा दाखिल कर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा सीट पर स्थगित चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रूंिपदर ंिसह कुन्नर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस.

जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट से रुपिंदर सिंह कुन्नर को अपना प्रत्याशी बनाया है जिन्ज़्होंने बृहस्पतिवार को पर्चा दाखिल कर दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा सीट पर स्थगित चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रूंिपदर ंिसह कुन्नर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर अब कांग्रेस प्रत्याशी सहित कुल 12 उम्मीदवार हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर मतदान पांच जनवरी को होना है जबकि वोटों की गिनती आठ जनवरी को होगी।

यहां केवल कांग्रेस प्रत्याशी को नामांकन करना था। नामांकन 19 दिसंबर तक किया जा सकता है और 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है।

इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी चुनाव लड़ रहे हैं। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं। छह दिसंबर तक यहां 2,40,826 मतदाता थे। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस सीट पर रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना दी थी। रुपिंदर इस सीट से पार्टी के विधायक रहे गुरमीत कुन्नर के बेटे हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने रुपिंदर को उम्मीदवार घोषित किए जाने की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुये लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए रुपिंदर सिंह कुन्नर को प्रत्याशी के रूप में नामित किया है। पार्टी पूरी तरह तैयार है, आपको जीत की अग्रिम शुभकामनाएं।’’

- विज्ञापन -

Latest News