35 सालों से साइकल यात्रा कर रहे हैं राजेंद्र गुप्ता, मां चिंतपूर्णी की 144वीं बार कर चुके हैं यात्रा

हिमाचल: माता रानी के एक भक्त की आस्था ऐसी है कि वे हर साल देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करने साइकल पर ही निकल पड़ता है चाहे फिर गर्मी हो या ठंड फिर भी इस भक्त की साइकल यात्रा रुकती नहीं है।माता रानी का ये भक्त भठिंडा का राजेन्द्र गुप्ता है जो पिछले.

हिमाचल: माता रानी के एक भक्त की आस्था ऐसी है कि वे हर साल देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करने साइकल पर ही निकल पड़ता है चाहे फिर गर्मी हो या ठंड फिर भी इस भक्त की साइकल यात्रा रुकती नहीं है।माता रानी का ये भक्त भठिंडा का राजेन्द्र गुप्ता है जो पिछले 35सालों से हिमाचल के साथ अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों की यात्रा भी साइकल पर ही कर रहा है।वीरवार को राजेन्द्र गुप्ता अपनी 144वीं यात्रा के दौरान चिंतपूर्णी मन्दिर पहुंचा यंहा बाज़ार में पहुंचने पर स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें चुन्नी पहनाकर और फोटो देकर सम्मानित किया।राजेन्द्र गुप्ता इस यात्रा के बाद नैनादेवी मन्दिर जाएंगे।

इसी तरह वे जवालाजी कांगड़ा और वैष्णों देवी मन्दिर की भी 144वीं बार साइकल यात्रा कर चुके हैं।चिंतपूर्णी मन्दिर पहुंचने पर राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उनकी यात्रा माता रानी की कृपा से ही चलती है और रास्ते मे उन्हें कई श्रदालु उनकी मदद कर देते हैं और रात होने पर वे किसी सरायं या मन्दिर में विश्राम कर लेते हैं।राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वे जब तक जीवित है तब तक यूं ही धार्मिक स्थलों की साइकल यात्रा करते रहेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News