चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम पंजाब में धार्मिक बेअदबी के मामलों में उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखेगा। यह जानकारी शनिवार को सिरसा स्थित डेरा के प्रवक्ता व वकील जितेंद्र खुराना ने एक बयान में दी। बयान में खुराना ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अदालत में अधूरे तथ्य रखे हैं। प्रवक्ता के अनुसार इसके जवाब में पूरे तथ्यों के साथ पक्ष रखा जाएगा और उम्मीद जताई कि शीर्ष न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को पंजाब सरकार की याचिका पर बेअदबी के मामलों में डेरा प्रमुख के खिलाफ मुकद्दमे पर लगी रोक हटाते हुए राम रहीम को भी नोटिस भेजकर एक महीने में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था। डेरा प्रमुख साध्वी यौन शोषण मामले और पत्रकार रामचंदर छत्रपती की हत्या के मामले में सजा भुगत रहा है और गत 2 अक्तूबर से 20 दिन के पैरोल पर रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित आश्रम में है।