विज्ञापन

Uttarkashi Tunnel: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी, सेना ने संभाली कमान…PM मोदी ने ली जानकारी

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें श्रमिकों को फंसे एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है। पिछले रविवार को हुए हादसे और उसके बाद चलाया गया राहत-बचाव कार्य अभी जारी है।   सेना भी जुटी रेस्क्यू में उत्तरकाशी में एक.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें श्रमिकों को फंसे एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है। पिछले रविवार को हुए हादसे और उसके बाद चलाया गया राहत-बचाव कार्य अभी जारी है।

 

सेना भी जुटी रेस्क्यू में

उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 9वां दिन है। बचाव और राहत में जुटी विभिन्न एजेंसियां पांच-विकल्प वाली कार्ययोजना पर काम कर रही है। भारतीय सेना भी इस अभियान में शामिल है। रेसक्यू ऑपरेशन के लिए जो पांच प्लान बनाए गए हैं उनकी जिम्मेदारी NHIDCL (राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड), ONGC (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम), SJVNL (सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड), THDC और RVNL को दी गई है। इसके अलावा BRO और भारतीय सेना की निर्माण शाखा भी बचाव अभियान में सहायता कर रही है।

 

पीएम मोदी ने सीएम धामी को किया फोन

उत्तरकाशी में सिल्क्यारा व डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग के मलबे में दबे 41 मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क बनाए हुए हैं और रेस्क्यू पर पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

 

पीएम मोदी ने सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए की जा रही कोशिशों के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए आवश्यक बचाव उपकरण एवं संसाधनों की जानकारी ली। पीएम मोदी इस हादसे के बाद से अब तक सीएम धामी को तीन बार फोन करके रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले चुके हैं।

Latest News