विज्ञापन

Sharad Pawar ने की राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घाेषणा

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया। पवार ने अपनी आत्मकथा ‘लोक मांझे संगति’ के विमोचन के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा,“ मैं राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हू्ँ।” उन्होंने कहा, “ मैं जानता हूँ कि.

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया। पवार ने अपनी आत्मकथा ‘लोक मांझे संगति’ के विमोचन के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा,“ मैं राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हू्ँ।” उन्होंने कहा, “ मैं जानता हूँ कि कहां पर विराम देना है। ” पवार के इस्तीफे की घोषणा के तत्काल बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। पवार से त्यागपत्र की घोषणा को वापस लेने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जब तक श्री पवार अपने इस्तीफे के एलान को वापस नहीं लेते तब तक वे यहां से नहीं जायेंगे। पवार ने 2015 में राकांपा के अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली थी।

Latest News