विज्ञापन

यूरोप में खूब पसंद की जाती है हरियाणा के गांव में बनी ‘Single Malt Whisky’ : Piyush Goyal

नई दिल्ली: भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल विदेश में उस समय भौचक रह गये जब स्विटजरलैंड के एक मंत्री ने उनके पास आकर, हरियाणा के गांव में बनी ‘सिंगल माल्ट व्हिस्की’ की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह यूरोप में काफी पसंद की जाती है, जबकि गोयल ने इसका नाम भी नहीं सुना.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल विदेश में उस समय भौचक रह गये जब स्विटजरलैंड के एक मंत्री ने उनके पास आकर, हरियाणा के गांव में बनी ‘सिंगल माल्ट व्हिस्की’ की जमकर प्रशंसा की और कहा कि यह यूरोप में काफी पसंद की जाती है, जबकि गोयल ने इसका नाम भी नहीं सुना था। गोयल ने यह बात शुक्रवार को राज्यसभा में एक पूरक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने निर्दलीय सदस्य कार्तिकेय शर्मा के एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि 3 महीना पहले वह एक बैठक के लिए ज्यूरिख (स्विटजरलैंड) में थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं चकित रह गया जब एक स्विस मंत्री ने उनसे कहा कि भारत की एक व्हिस्की है जो दुनियाभर में मशहूर है और यूरोप में भी काफी पसंद की जाती है।’ गोयल ने कहा, ‘‘मैं व्हिस्की नहीं पीता और मैं यह सुनकर चकित रह गया.. मुझे नहीं पता था कि यह व्हिस्की यूरोप के बाजारों में प्रीमियम व्हिस्की के रूप में बिकती है और आसानी से उपलब्ध नहीं होती।’ उन्होंने कहा कि यूरोप की इस व्हिस्की का उत्पादन हरियाणा के एक छोटे से गांव इंद्री में होता है जो स्विस मंत्री के अनुसार यूरोप की व्हिस्की से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट है।

Latest News