हिमाचल में 5.70 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा के अधिकारियों ने एक जांच अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5.70 किलोग्राम चरस बरामद की। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) साक्षी वर्मा ने बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीडी) की विभिन्न धाराओं के तहत.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा के अधिकारियों ने एक जांच अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5.70 किलोग्राम चरस बरामद की। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) साक्षी वर्मा ने बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीडी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने सोमवार को आधी रात के बाद करीब 12.20 बजे कुल्लू स्थित हरिपुर कॉलेज के पास नाकाबंदी की। पुलिस कर्मियों को देखकर तस्कर ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दबोच लिया गया और उसके पास से 5.70 किग्रा चरस बरामद की गई। वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान कमलेश कुमार (24) के रुप में की गई है, जो कुल्लू जिले की भुंतर तहसील के पिनी तलपानी गांव का निवासी है।

- विज्ञापन -

Latest News