सोशल मीडिया पर कांस्टेबल फय्याज ने मुख़्तार को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए ‘अलविदा’ लिखा, कार्रवाई की लटकी तलवार

यूपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी में तैनात कांस्टेबल फय्याज ने मुख्तार अंसारी को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए अपने व्हाट्सअप पर ‘अलविदा’ लिखा था। सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगों ने X पर पोस्ट करते हुए @Uppolice को टैग किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही हुई और सिपाही को सस्पेंण्ड.

यूपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के थाना बीकेटी में तैनात कांस्टेबल फय्याज ने मुख्तार अंसारी को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए अपने व्हाट्सअप पर ‘अलविदा’ लिखा था। सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगों ने X पर पोस्ट करते हुए @Uppolice को टैग किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही हुई और सिपाही को सस्पेंण्ड करने के लिए @ECISVEEP से परमिशन मांगी गई है। सोमवार को अनुमति मिलते ही सिपाही निलंबित हो जायेगा। सिपाही पर कर्मचारी आचरण नियमावली और पुलिस एक्ट का उलंघन का आरोप लगा है।

वहीं, एक तरफ माफिया मुख्तार की मौत पर लोग संतुष्ट होकर इसे अपराध मुक्त समाज की स्थापना मान रहे हैं, जबकि एक तबका मुक्तार अंसारी को रॉबिन हुड बताते हुए उसके पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है। गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी के जनाजे में काफी लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान मुख्तार अंसारी के परिजनों व गाजीपुर के डीएम के बीच बहस हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था।

- विज्ञापन -

Latest News