कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे ओडिशा के 18 वर्षीय एक छात्र ने अपने छात्रवास के कमरे में फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह घटना वीरवार रात विज्ञान नगर के आंबेडकर कॉलोनी में हुई। पुलिस के अनुसार, ओडिशा के मयूरभंज जिले का रहने वाला अभिजीत गिरी अप्रैल 2024 से नीट की तैयारी कर रहा था और उसने यहां के एक कोचिंग संस्थान में प्रवेश लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उस वक्त सामने आई जब रात करीब 8 बजे भोजनालय का एक कर्मचारी अभिजीत के कमरे में खाना देने गया।
सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) लाल सिंह तंवर ने कहा कि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कर्मचारी ने छात्रवास के कुछ छात्रों के साथ जबरन दरवाजा खोला। दरवाजा खुलने पर अभिजीत का शव पंखे से बंधे एक फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जो छात्र के परिवार के आने के बाद किया जाएगा। कोटा में इस साल किसी कोचिंग छात्र द्वारा की गई आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। कोचिंग संस्थानों के लिए एक प्रमुख केंद्र रूप में उभरे कोटा में 2024 में खुदकुशी के ऐसे 17 मामले सामने आये थे।