मामले से नाम हटाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में उप निरीक्षक निलंबित

महाराजगंज: एक मामले में आरोपी का नाम हटाने के एवज में रिश्वत लेते एक उप निरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को उसे निलंबित कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने शनिवार को कहा कि जिले के निचलौल पुलिस थाने में तैनात उप निरीक्षक का नौतनवा थाने में तैनाती के दौरान.

महाराजगंज: एक मामले में आरोपी का नाम हटाने के एवज में रिश्वत लेते एक उप निरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को उसे निलंबित कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने शनिवार को कहा कि जिले के निचलौल पुलिस थाने में तैनात उप निरीक्षक का नौतनवा थाने में तैनाती के दौरान जांच से एक आरोपी का नाम हटाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था।

उन्होंने बताया कि उस वीडियो में उप निरीक्षक मोटरसाइकिल पर बैठे किसी व्यक्ति से पैसे के लेनदेन की बातचीत करते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने के लिए उप निरीक्षक जंग बहादुर द्वारा रिश्वत लिए जाने की शिकायत मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वह निचलौल थाने में तैनात था, उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News