टीचर ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को बुरी तरह से पीटा, घायल होकर घर पहुंचे मासूम…स्कूल में मचा हंगामा

नेशनल डेस्क: टीचर ने स्कूल के करीब 80 विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। टीचर की मार से बच्चे काफी घायल हो गए। मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली स्थित एस.एच. जोंधले विद्या मंदिर का है। यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणित पढ़ाने वाली टीचर की बच्चों ने शिकायत की थी, इससे वह इतना गुस्सा गई.

नेशनल डेस्क: टीचर ने स्कूल के करीब 80 विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। टीचर की मार से बच्चे काफी घायल हो गए। मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली स्थित एस.एच. जोंधले विद्या मंदिर का है। यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणित पढ़ाने वाली टीचर की बच्चों ने शिकायत की थी, इससे वह इतना गुस्सा गई कि उसने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

मामला सामने आने पर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्कूल के 80 विद्यार्थियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

टीचर बच्चों के बेरहमी से पीटा

बताया जा रहा है कि गणित विषय में कमजोर पांचवीं और छठी कक्षा के विद्यार्थियों की टीचर ने बेरहमी से पिटाई की, कई बच्चों की गर्दन और हाथों पर चोट आई है। कुछ बच्चों को लोहे की रॉड से पीटा गया, जब घायल बच्चे अपने-अपने घर पहुंचे तो अभिभावक देखकर उनको हैरान रह गए और स्कूल का घेराव किया। अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए प्रिंसिपल ने संबंधित टीचर को सस्पेंड कर दिया है। अभिभावकों ने टीचर के खिलाफ विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिक्षिका के खिलाफ IPC की धारा 324 और बाल अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है।

ये है पूरा मामला

टीचर नीलम भारमल ने कुछ दिन पहले ही इस स्कूल को जॉइन किया था। उन्हें पांचवीं -छठी कक्षा के विद्यार्थियों को गणित पढ़ाना था। अभिभावकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की थी कि टीचर बच्चों के अच्छे से नहीं पढ़ा रही और डांटती ज्यादा है। अभिभावकों की शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने टीचर को चेतावनी दी थी कि बच्चों से ज्यादा सख्ती से पेश न आए। इस पर टीचर नाराज हो गई और उसने कक्षा में जाकर सभी विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

- विज्ञापन -

Latest News