- विज्ञापन -

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने न्यूयॉर्क में सिखों को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने अमेरिका में सिख नौजवा को विवाह करवाने हेतु दाढ़ी बढ़ाने से रोकने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मामले में विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है। आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि.

- विज्ञापन -
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने अमेरिका में सिख नौजवा को विवाह करवाने हेतु दाढ़ी बढ़ाने से रोकने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मामले में विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है। आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि अमेरिका में सिखों ने कृषि, विज्ञान एवं व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्तर हासिल किए हैं तथा अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है। सिख समुदाय के सदस्यों को ककार पहनने से रोकना व गुरसिखी स्वरूप धारण करने से रोकना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। इसलिए इस मामले में उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर को पत्र लिख कर हस्तक्षेप की मांग की है।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा गया है। उन्होंने अमेरिका में काम कर रही सिंह सभाओं व अन्य संगठनों से भी अपील करते हुएक हा है कि जिस तरह सिख समुदाय ने 2016 में पगड़ी पहनने के मामले में एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी, ठीक उसी प्रकार इस बार भी लड़ना होगा और इस लड़ाई में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन संपूर्ण सहयोग देगी। विश्व का कोई भी कोना हो यदि किसी सिख के साथ भेदभाव का कोई मामला सामने आता है तो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा आगे आकर लड़ाई लड़ेगी।  उन्होंने अमेरिकी सरकार से अपील करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा अत्याचार समाप्त करवाया जाए व सिख नौजवान को संपूर्ण गुरसिक्खी स्वरूप धारण करने की अनुमति दी जाए।
- विज्ञापन -

Latest News