नई दिल्ली: संसद भवन में 1993 की जापानी-भारतीय एनीमेशन फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की विशेष स्क्रीनिंग 15 फरवरी को आयोजित करेगी। फिल्म वितरण कंपनी गीक पिर्स ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म के प्रदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ-साथ संसद सदस्य और सांस्कृतिक क्षेत्र से विशेष आमंत्रित व्यक्ति भी शामिल होंगे। गीक पिक्चर्स के सह-संस्थापक अजरुन अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘यह सिर्फ एक फिल्म का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि हमारी समृद्ध विरासत और रामायण की कालातीत कथा का उत्सव है, जो हमें प्रेरित करने के साथ हमारा मार्गदर्शन करती है।’
‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ भारत में 24 जनवरी को मूल अंग्रेजी संस्करण के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज हुई थी।