अंतिम फैसला जनता का है, बुलडोजरों का नहीं : माकपा

कोलकाता,: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को कहा कि देश की संस्कृति और इतिहास को मिटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि आखिरी फैसला जनता ही करती है। मोहम्मद सलीम ने दावा करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान दिल्ली के तुर्कमान.

कोलकाता,: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को कहा कि देश की संस्कृति और इतिहास को मिटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि आखिरी फैसला जनता ही करती है। मोहम्मद सलीम ने दावा करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान दिल्ली के तुर्कमान गेट पर बुलडोजर की प्रणाली अपनाई गई थी, जब वहां कई घरों और संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया था लेकिन इस घटना के बाद लोगों ने देश में लोकतंत्र फिर से स्थापित करने के लिए संघर्ष किया था।

माकपा नेता ने कहा, ‘‘ देश की संस्कृति और इतिहास को मिटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। अगर हर जगह बुलडोजर चलाना है, तो मणिपुर में क्यों नहीं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वहां ऐसा हो। देश की जनता ही अंतिम फैसला करती है बुलडोजर नहीं। ’’

- विज्ञापन -

Latest News