Bhopal में विपक्षी गठबंधन की नहीं होगी रैली : Kamal Nath

भोपालः मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया‘’ की भोपाल में रैली नहीं होगी। कमलनाथ ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने संक्षिप्त जवाब में कहा कि यह रैली भोपाल में नहीं होगी। यह रद्द हो.

भोपालः मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया‘’ की भोपाल में रैली नहीं होगी। कमलनाथ ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने संक्षिप्त जवाब में कहा कि यह रैली भोपाल में नहीं होगी। यह रद्द हो गई है।

विपक्ष के गठबंधन ‘‘इंडिया‘’ की ओर से हाल में जारी एक बयान में कहा गया था कि गठबंधन ने देश के विभिन्न स्थानों संयुक्त जनसभाएं करने का निर्णय लिया है और इस तरह की पहली जनसभा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। कमलनाथ ने इसी परिप्रेक्ष्य में सवाल किया गया था।

पार्टी के महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कमलनाथ ने इसके पहले यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आगामी 19 सितंबर से ‘‘जन आक्रोश यात्रा‘’ निकालने का निर्णय लिया है, जो 15 दिनों के दौरान 11 हजार से अधिक किलोमीटर की यात्र तय कर सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। यात्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

- विज्ञापन -

Latest News