विज्ञापन

करंट लगने से दो युवकों की मौत, दो झुलसे

घायल युवकों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में आज दोपहर ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम के दौरान टेंट के पोलों में करंट लगने से उसकी चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक करंट की तीव्रता से बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर के समीप संजय शर्मा के यहां ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम था। उसी दौरान मकान के बाहर दावत के लिये एक टेंट लगाया गया, लेकिन दोपहर में अचानक आई आंधी से टेंट उखड़ न जाये इसलिये कार्यक्रम में शामिल होने आए चार युवकों ने टेंट के लोहे के पोलों को पकड़ लिया। परन्तु ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन के तारों से टच होकर उन पोलों में करंट प्रवेश कर गया, जिसकी चपेट में आकर कपिल और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक शशिकांत ओर विवेक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए।

घायल युवकों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Latest News