उत्तराखंड : नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख की हत्या, बाइक सवार 2 हमलावरों ने की फायरिंग

उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख की 2 बाइक सवार हमलावरों ने वीरवार तड़के गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी।

देहरादून/रुद्रपुर: उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा डेरा प्रमुख की 2 बाइक सवार हमलावरों ने वीरवार तड़के गुरुद्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ ने पत्रकारों को बताया कि गोली लगने से घायल बाबा तरसेम सिंह को खटीमा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, हमारे पास हमलावरों की (सीसीटीवी कैमरे की) वीडियो है, जिसमें वे साफ दिख रहे हैं। वे दोनों सिख हैं। उन्होंने कहा कि घटना के बाद वे फरार हो गए।

नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा सिखों के लिए श्रद्धेय स्थान है जो राज्य के उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर-टनकपुर मार्ग पर स्थित है। मंजूनाथ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुबह करीब 6.15 बजे हमलावर गुरुद्वारे में प्रवेश करते हैं और फिर वे सिंह को राइफल से गोली मार देते हैं। उन्होंने बताया कि गोली मारने वाला शख्स बाइक पर पीछे बैठा था। कुर्सी पर बैठे सिंह को 2 गोली मारी गईं। पहली गोली सामने से और दूसरी गोली पीछे से मारी गई। घटना को ‘गंभीर’ बताते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने कहा कि वारदात की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसमें विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मी शामिल हैं।

- विज्ञापन -

Latest News